बाराकोट:विशालकाय अजगर दिखने से बोतड़ी में मचा हड़कंप ग्रामीणों के लिए हुआ बड़ा खतरा
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
विशालकाय अजगर दिखने से बोतड़ी में मचा हड़कंप ग्रामीणों के लिए हुआ बड़ा खतरा
बाराकोट ब्लॉक के बोतड़ी ग्राम सभा में विशालकाय अजगर दिखने से हड़कंप मच गया है विशालकाय अजगर के आबादी क्षेत्र में होने से ग्रामीण दहशत में है ग्राम प्रधान दीपक सिंह रावल ने बताया रविवार रात को वे रामेश्वर घाट के रास्ते में अपनी कार से जा रहे थे तभी यह विशालकाय अजगर सड़क पार कर रहा था जिसका उन्होंने वीडियो बनाया है ग्राम प्रधान ने बताया अजगर काफी विशालकाय था जिसकी लंबाई लगभग 15 फुट के आसपास थी ग्राम प्रधान ने बताया जिस जगह पर अजगर दिखा है वहां से कुछ दूरी पर गांव का प्राथमिक विद्यालय है और घनी आबादी है उन्होंने कहा अजगर के यहां होने से ग्रामीणों ,बच्चों, तीर्थ यात्रियों व जानवरों को खतरा पैदा हो गया है उन्होंने कहा ग्रामीण काफी दहशत में है उन्होंने कहा अजगर की सूचना वन विभाग को दे दी गई है उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द अजगर को पकड़ने की मांग की है वहीं काली कुमाऊं रेंजर आर के जोशी ने कहा अजगर के रेस्क्यू के लिए टीम भेज दी गई है तथा ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है फिलहाल इतने बड़े अजगर का गांव के आसपास रहना खतरे से खाली नहीं है गांव वाले कयास लग रहे हैं शायद अजगर नदी में बहकर कहीं से आ गया है ग्रामीणों का कहना है इतना बड़ा अजगर इससे पहले यहां नहीं देखा गया