उत्तराखंडवाइल्ड एनिमल

बाराकोट:विशालकाय अजगर दिखने से बोतड़ी में मचा हड़कंप ग्रामीणों के लिए हुआ बड़ा खतरा

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

विशालकाय अजगर दिखने से बोतड़ी में मचा हड़कंप ग्रामीणों के लिए हुआ बड़ा खतरा

बाराकोट ब्लॉक के बोतड़ी ग्राम सभा में विशालकाय अजगर दिखने से हड़कंप मच गया है विशालकाय अजगर के आबादी क्षेत्र में होने से ग्रामीण दहशत में है ग्राम प्रधान दीपक सिंह रावल ने बताया रविवार रात को वे रामेश्वर घाट के रास्ते में अपनी कार से जा रहे थे तभी यह विशालकाय अजगर सड़क पार कर रहा था जिसका उन्होंने वीडियो बनाया है ग्राम प्रधान ने बताया अजगर काफी विशालकाय था जिसकी लंबाई लगभग 15 फुट के आसपास थी ग्राम प्रधान ने बताया जिस जगह पर अजगर दिखा है वहां से कुछ दूरी पर गांव का प्राथमिक विद्यालय है और घनी आबादी है उन्होंने कहा अजगर के यहां होने से ग्रामीणों ,बच्चों, तीर्थ यात्रियों व जानवरों को खतरा पैदा हो गया है उन्होंने कहा ग्रामीण काफी दहशत में है उन्होंने कहा अजगर की सूचना वन विभाग को दे दी गई है उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द अजगर को पकड़ने की मांग की है वहीं काली कुमाऊं रेंजर आर के जोशी ने कहा अजगर के रेस्क्यू के लिए टीम भेज दी गई है तथा ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है फिलहाल इतने बड़े अजगर का गांव के आसपास रहना खतरे से खाली नहीं है गांव वाले कयास लग रहे हैं शायद अजगर नदी में बहकर कहीं से आ गया है ग्रामीणों का कहना है इतना बड़ा अजगर इससे पहले यहां नहीं देखा गया


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!