उत्तराखंड
बाराकोट:प्रशिक्षु बन दरोगाओं को काली कुमार रेंज में दिया गया प्रशिक्षण
रिपोर्ट: जगदीश जोशी/ बाराकोट
प्रशिक्षु बन दरोगाओं को काली कुमार रेंज में दिया गया प्रशिक्षण
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लाक के काली कुमाऊँ रेन्ज में छीड़ा पोधालय एव चुयरा एक्सीलेंस सेंटर मे हल्द्वानी से आए प्रशिक्षु वन दरोगाओ को चुयरा पौधालय में प्रशिक्षण दिया गया। हल्द्वानी प्रशिक्षण अकादमी के दिशा निर्देश पर प्रशिक्षु बन दरोगाओं ने काली कुमार रेंज का दौरा किया जिसमें काली कुमाऊं रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार जोशी के द्वारा पहाड़ों में होने वाले चुयरा बीज से घी निकालने व चुयरा पौधे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
, तथा चुयरा पिलाई मशीन से किस प्रकार शुद्ध वनस्पति घी निकाला जा सकता है इसका भी प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण में काली कुमार रेंज के बन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी, चुयरा पौधालय प्रभारी राजेंद्र भट्ट व गंगा कुंवर मौजूद रहे