बाराकोट:मशरूम प्रशिक्षण का हुआ समापन महिलाओं के रोजगार का बनेगा बड़ा जरिया
रिर्पोट: जगदीश जोशी/बाराकोट
मशरूम प्रशिक्षण का हुआ समापन महिलाओं के रोजगार का बनेगा बड़ा जरिया
विकासखंड बाराकोट में उद्यान विभाग द्वारा दिया जा रहा पांच दिवसीय मशरूम व परंपरागत खेती प्रशिक्षण का समापन हो गया विकासखंड बाराकोट सभागार में मशरूम व परंपरागत खेती प्रशिक्षण का उद्यान प्रभारी बाराकोट सुनील नाथ के द्वारा विधिवत्त समापन किया गया उन्होंने कहा प्रशिक्षण में क्षेत्र के किसानों को अपनी आजीविका को दुगना करने तथा साथ ही परंपरागत खेती को करने के लिए प्रोत्साहित किया गया उन्होंने बताया प्रशिक्षण में बाराकोट के महिला समूहो ने भाग लिया उद्यान प्रभारी ने कहा मशरूम प्रशिक्षण महिलाओं की आय का बड़ा जरिया बन सकता है उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त सभी महिलाओं से प्रशिक्षण में दी गई जानकारी का लाभ उठाकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया वहीं प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने कहा वह इस प्रशिक्षण से मिली जानकारी का लाभ उठाएंगी प्रशिक्षण में बाराकोट महिला समूह प्रभारी दीपा राय ,खंड विकास अधिकारी बाराकोट , लक्ष्मण नाथ ,प्रकाश नाथ, विजय नाथ तथा संचालक जड़ी बूटी शोध केंद्र के मदन पत उपस्थित रहे