उत्तराखंड

बाराकोट:जेस्ट प्रमुख ने रसोई गैस की ई केवाईसी के लिए बाराकोट क्षेत्र में कैंप लगाने की करी मांग

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट (लोहाघाट)

Kali Kumaun Khabar

जेस्ट प्रमुख ने गैस की ई केवाईसी के लिए बाराकोट क्षेत्र में कैंप लगाने की करी मांग

रसोई गैस की ई केवाईसी के लिए लोग परेशान है। गैस सर्विस के नए नियम में ई केवाईसी की अनिवार्यता से बाराकोट ब्लॉक के लोगों को कई किमी दूर लोहाघाट आ कर ई केवाईसी कराना बहुत भरी पड रहा है। बाराकोट ब्लाक जेस्ट प्रमुख नंदा वल्लभ बगोली ने बताया के रसोई गैस की ई केवाईसी करने के लिए लोहाघाट आना बाराकोट क्षेत्र के लोगो को काफ़ी भारी पड़ रहा है आने जाने में धन और समय की बर्बादी हो रही है। जिसमे कई लोगों की उम्र 80 साल से ऊपर भी है जिनके नाम गैस कनेक्शन है और ई केवाईसी के लिए खुद जाना पड़ रहा है। लोगो की परेशानियों को देखते हुए ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने गैस एजेंसी लोहाघाट से बाराकोट ब्लाक के न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर में कैंप लगाने की माग की है जिससे लोगो का आसानी से गैस का ई केवाईसी हो जाय।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button