बाराकोट:नेहरू युवा केंद्र चंपावत ने जीआईसी डोबाभागू मे हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन
रिर्पोट: जगदीश जोशी/ बाराकोट
नेहरू युवा केंद्र चंपावत ने जीआईसी डोबाभागू मे हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन
शुक्रवार 27 सितंबर को नेहरू युवा केंद्र चंपावत के द्वारा बाराकोट विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज डोबाभागू में हिंदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत मेरा युवा भारत पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर शोभा द्वितीय स्थान पर भुवन जोशी व तृतीय स्थान पर कविता रहे साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम और स्वच्छता शपथ तथा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की और से राजकिशोर ओली और जानकी चतुर्वेदी के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया
गया साथ ही युवा कल्याण की ओर से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जसवंत खड़ायत, एनआरएलएम की ओर से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अशोक मुरारी , पंचायती राज की ओर से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राहुल सिंह अधिकारी नेहरू युवा केंद्र से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रेखा जोशी और सूरज सिंह अधिकारी मोजूद रहे