

बाराकोट के रुद्राक्ष ने नीट परीक्षा की पास क्षेत्र में खुशी की लहर
बाराकोट विकासखंड के लुआकोट निवासी रुद्राक्ष अधिकारी ने किया बाराकोट क्षेत्र का नाम रोशन किया होनहार रुद्राक्ष का नीट की परीक्षा में राज्य स्तर पर 720 में से 642 अंक प्राप्त कर 242 रैंकिंग के साथ अल्मोड़ा सरकारी मेडिकल कॉलेज में हुआ दाखिला हुआ है! बाराकोट विकासखंड के ग्राम पंचायत लुवाकोट निवासी ललित मोहन अधिकारी के पुत्र रुद्राक्ष अधिकारी ने नीट की परीक्षा 2023 /24 में राज्य में 242 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया रुद्राक्ष बचपन से मेधावी छात्र रहे जिनकी प्रारंभिक शिक्षा न्यू वीर शिवा स्कूल पिथौरागढ़ में हुई जिन्होंने हाई स्कूल में 93% व इंटरमीडिएट में 94% अंक प्राप्त कर नीट की परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में सफलतापूर्वक पास की उनका राजकीय अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में दाखिला हुआ रुद्राक्ष के माता-पिता पिथौरागढ़ में ही निवास करते हैं पिता का अपना व्यवसाय है माता एक ग्रहणी है रुद्राक्ष का इस सफलता के लिए माता-पिता का त्याग व गुरुजनों का आशीर्वाद रहा इस बड़ी सफलता में क्षेत्र के वर्तमान विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ,सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश राय ,मंडल अध्यक्ष राकेश अधिकारी, आनंद सिंह अधिकारी शाहिद क्षेत्र वचन उनकी शानदार सफलता पर उन्हें बधाई दी