उत्तराखंडआग

उत्तरकाशी :सालरा गांव में भीसड़ अग्निकांड प्रशासन ने एयरफोर्स से मांगी मदद 13 से अधिक मकान जलकर हुए स्वाहा

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

उत्तरकाशी :सालरा गांव में भीसड़ अग्निकांड प्रशासन ने एयरफोर्स से मांगी मदद 13 से अधिक मकान जलकर हुए स्वाहा

खबर उत्तरकाशी से है जहां मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में आग लगने की सूचना है।जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी पुरोला व तहसीलदार मोरी से घटना के बावत जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए हेलीकॉप्टर भेजे जाने हेतु वायु सेना से अनुरोध किया गया है। प्रशासन ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए है।ग्राम प्रधान सालरा द्वारा इस सम्बंध में सूचना दिए जाने के तत्काल बाद एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम मौके के लिए रवाना किया गया है। मोरी से अग्निशमन टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा टीम भी मौके के लिए रवाना की गई है।आग से 13 घरों के जलने की है सूचना गांव में हैँ कुल 90 घर हिमाचल बॉर्डर पर है सालरा गांव एयरफोर्स से हेलीकाप्टर की मदद मांगी गयी बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button