लोहाघाट में 32 करोड रुपए की लागत से बनने वाले केंद्रीय विद्यालय के भवन का हुआ भूमिपूजन 19 साल से टीन सेट में चल रहा है भवन
लोहाघाट के छमनिया चोर में 19 साल के बाद बनने वाले केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट के भवन का पूर्ण विधि-विधान को पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन हुआ सीपीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाए जा रहे हैं केंद्रीय विद्यालय के भवन के भूमि पूजन होने पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जताई तथा शिक्षा के क्षेत्र में इसे मील का पत्थर बटाया सीपीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भवन की स्टीमेट कॉस्ट ₹32 करोड़ है जिसकी टेंडर प्रक्रिया के बाद 22 करोड़ की टेंडर कोस्ट मे एसआर कंपनी के द्वारा इसे बनाया जाएगा
रावत ने बताया 2 साल में विद्यालय भवन बनकर तैयार हो जाएगा उन्होंने बताया इसमें विद्यालय भवन ,अध्यापकों के रहने के क्वार्टर ,फील्ड का निर्माण व अन्य कार्य किए जाएंगे वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप त्यागी ने खुशी जताते हुए कहा कि 2 साल के बाद विद्यालय अपने भवन में संचालित होने लगेगा त्यागी ने बताया
2004 से विद्यालय जिला पंचायत के टीन सेट में चल रहा है जिसमें पढ़ाई करने में छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा जगह की काफी कमी रहती है मालूम केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट में एक अग्रणी शिक्षा संस्थान है भूमि पूजन के मौके पर
नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,एसआर कंपनी के आर के मांगलिक ,आईटीबीपी के उप सेनानी राजेश मीना ,संजय तिवारी ,खादिम हुसैन ,आरके जैदी ,अखिलेश कुमार, गोविंद कार्की , सचिन जोशीआदि मौजूद रहे