उत्तराखंडपुलिस

लोहाघाट:पंचेश्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर 23 वाहनो के कटे चालान 01 वाहन सीज़ दस हज़ार रुपए का वसूला जुर्माना वाहन चालकों में मचा हड़कंप

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

पंचेश्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर 23 वाहनो के कटे चालान 01 वाहन सीज़

एसपी चंपावत अजय गणपति ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों पर कड़ा रुख अपनाया है तथा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रअंतर्गत वाहन चेकिंग संचालित कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।एसपी अजय के निर्देश पर सोमवार को थाना कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने,

नशे में वाहन चलाने वालों/ तीव्र गति से वाहन चलाये जाने व ओवरलोडिंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एसओ हेमंत सिंह कठैत कोतवाली पंचेश्वर के नेतृत्व में पंचेश्वर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए लोहाघाट- पंचेश्वर मुख्य सडक में सघन वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया । एसओ हेमंत सिंह कठैत ने बताया चेकिंग के दौरान सभी टैक्सी / प्राइवेट वाहनों का गहनता पूर्वक निरीक्षण कर वाहन प्रपत्रो की जांच की गई। सघन वाहन चेकिंग के दौरान दोपहिया व चौपहिया वाहनो को चैक किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 23 वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्यवाही कर दस हज़ार रुपए का संयोजन शुल्क वसूल किया गया है तथा कुल 03 चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय को प्रेषित किए जा रहे है।

इसके अतिरिक्त दौराने चेकिंग लोक अवदूषण करने वाले कुल 04 व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए धारा 81 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2007 में कार्रवाई करते हुए एक हज़ार रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया है।एसओ ने कहा सुगम एवं सुरक्षित यातायात एवं जन सामान्य की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमो के अक्षरश: अनुपालन हेतु निर्देशित किया जा रहा है। वहीं पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया कई वाहन चालक पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए घंटो सड़कों में इंतजार करते हुए नजर आए


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!