

युवती को तमंचा दिखाने वाले सिरफिरे आशिक की धुनाई
कालसी तहसील क्षेत्र की रहने वाली एक युवती जो विक्रम में बैठकर विकासनगर की ओर आ रही थी। जीवनगढ़ चौक पर युवती के बिक्रम से उतरने के बाद पैदल जाते समय एक सिरफिरे युवक सचिन तोमर निवासी ग्राम बाघना तहसील कालसी द्वारा तमंचा दिखाकर युवती को डरा धमकाकर उससे दोस्ती करने और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। किसी तरह युवती ने इसकी सूचना अपने परिचितों को दी जो कुछ ही देर में जीवनगढ़ चौक पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से सिरफिरे युवक को वहीं दबोच लिया जिसके पास एक अवैध तमंचा तथा जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस दौरान लोगों ने सिरफिरे युवक की जमकर धुनाई कर डाली और पुलिस को सूचना देकर आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। युवती द्वारा उक्त घटना को लेकर थाना विकासनगर में तहरीर दी गई है जिसके आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध विकासनगर पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट एवं बीएनएस की समुचित धाराओं मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। विवेचना उप निरीक्षक संदीप पवांर द्वारा की जा रही है अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।