लोहाघाट में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जन्म जयंती
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जन्म जयंती को लोहाघाट में धूमधाम से मनाया गया रविवार को लोहाघाट के नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में लोगों ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136 वी जन्म जयंती को धूम धाम से मनाते हुए उनके चित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया
तथा देश की आजादी के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर उनके पग चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया लोगों ने कहा पंडित पंत देश के एक सच्चे सिपाही और सेवक थे कार्यक्रम का संचालन जीवन गहतोरी का रहा इस मौके पर एडवोकेट रमेश उप्रेती ,विनोद गोरखा , चंद्रशेखर जोशी, अमित ओली , भुवन बहादुर ,नवीन नाथ ,दीपक शाह ,राजकिशोर शाह ,मनोज राय ,राजकुमार बिष्ट ,प्रमोद ,सुमित, संदीप कैलाश उपाध्याय ,पुष्पा ढेक,रुचि वर्मा ,पुष्पा मेहता ,सहित कई लोग मौजूद रहे