उत्तराखंड

लोहाघाट:लकी ड्रा के साथ बिसंग महोत्सव का हुआ समापन चंपावत की कोमल की खुली स्कूटी /महोत्सव कमेटी ने क्षेत्रीय जनता व सहयोगियों को दिया धन्यवाद /बिसंग एकता की दिखी झलक

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

लकी ड्रा के साथ बिसंग महोत्सव का हुआ समापन चंपावत की कोमल की खुली स्कूटी /महोत्सव कमेटी ने क्षेत्रीय जनता व सहयोगियों को दिया धन्यवाद /बिसंग एकता की दिखी झलक

लोहाघाट के बिसंग क्षेत्र के कर्ण करायत में महोत्सव कमेटी अध्यक्ष राकेश करायत व संरक्षक बृजेश मेहरा के दिशा निर्देश में हुए तीन दिनी बिसंग महोत्सव का लकी ड्रा के साथ समापन हो गया लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार स्कूटी चंपावत की कोमल के नाम खुली तो वही द्वितीय पुरस्कार एलईडी ग्राम प्रधान भुवन चौबे , तृतीय पुरस्कार रेफ्रिजरेटर मन्नू, चतुर्थ पुरस्कार

मोबाइल तनिष्क मेहता तथा पांचवा पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर अनामिका के नाम खुला कमेटी अध्यक्ष राकेश करायत व बृजेश मेहरा ने बताया लक्की ड्रा पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया उन्होंने महोत्सव की अपार सफलता के लिए जनता व समस्त सहयोगियों को धन्यवाद दिया तथा अगले वर्ष महोत्सव को और भी ज्यादा भव्य रूप देने का आश्वासन दिया मालूम हो बिसंग महोत्सव में बिना किसी सरकारी मदद के बिसंग क्षेत्र की जनता ने आपसी

सहयोग से भव्य रंगारंग कार्यक्रम व बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें उत्तराखंड के स्टार कलाकारों ने जनता का भरपूर मनोरंजन किया महोत्सव कमेटी ने पुलिस व प्रशासन को भी धन्यवाद दिया इस दौरान महोत्सव की सफलता के लिए समस्त महोत्सव कमेटी को सम्मानित किया गया कुल मिलाकर बिसंग महोत्सव ने एक बार फिर बिसंग क्षेत्र की एकता की छाप छोड़ी है हर किसी ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग दिया

इस दौरान डॉक्टर महेश ढेक, अशोक फर्त्याल,दीपक करायत ,रोहन बिष्ट ,श्याम ढेक, माही ,राजू फर्त्याल ,पवन करायत , इंदर ढेक,सोम करायत, संजय मुरारी ( गुरु) हरीश मुरारी ,नितिन मुरारी, देवेंद्र बोहरा, सागर , भुवन मेहरा, सतीश महरा आदि मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!