लोहाघाट:8 नवंबर को होगा बिसुंग महोत्सव का रंगारंग आगाज उत्तराखंड के स्टार कलाकारों का रहेगा जलवा
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
8 नवंबर को होगा बिसुंग महोत्सव का रंगारंग आगाज उत्तराखंड के स्टार कलाकारों का रहेगा जलवा
लोहाघाट के बिसुंग क्षेत्र के कर्णकरायत में 8 नवंबर से 10 नवंबर तक तीन दिनी बिसुंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है महोत्सव में उत्तराखंड के स्टार गायको व कलाकारों के द्वारा स्टार नाइट में शानदार प्रस्तुति दी जाएगी वहीं सोमवार को महोत्सव कमेटी अध्यक्ष राकेश करायत के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने डीएम चंपावत नवनीत पांडे से मुलाकात कर
महोत्सव में सांस्कृतिक दलों व शांति सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन दिया डीएम चंपावत के द्वारा कमेटी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया महोत्सव कमेटी अध्यक्ष राकेश करायत ने बताया महोत्सव में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ उत्तराखंड के स्टार गायक फौजी ललित मोहन जोशी ,भावना कांडपाल, प्रियंका महर, जितेंद्र तोकम्याल ,खुशी जोशी व नेपाल के स्टार कलाकार चक्र बम के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी
उन्होंने बताया महोत्सव के अंतिम दिन। 10 नवंबर को लकी ड्रा ,क्रॉस कंट्री व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा रात में स्टार कलाकारों की प्रस्तुति होगी महोत्सव कमेटी ने सम्मानित जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव को सफल बनाने में अपना अनमोल सहयोग देने की अपील की है महोत्सव को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह है
ज्ञापन देने में बृजेश मेहरा ,डॉक्टर महेश ढेक,हरीश मुरारी, नितिन मुरारी, नीरज करायत ,विशन मुरारी ,सतीश महरा, अर्जुन महरा, देव बोहरा आदि मौजूद रहे