एनएच बंद मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बयान पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा ने किया पलट वार / एनएच को खोलने का युद्ध स्तर पर किया जा रहा है कार्य /जल्द मार्ग को खोलकर लोगों को दी जायेगी राहत: महरा
चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला मे लगातर बंद होने के मामले में चंपावत जिले की राजनीति गरमा गई है कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत के एनएच बंद पर दिए बयान के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा ने पलट वार कर कड़ा प्रहार करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा । भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार आपदाओं के समय घरों में बैठकर अधिकारियों को निर्देश देने के अलावा कुछ नही करती थी। लेकिन बीजेपी सरकार में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा पीड़ितों के साथ घर घर जाकर उनका हाल जान रहे हैं। कहा कि देवी आपदाएं किसी भी समय सूचनाओं के आदान-प्रदान करने से नहीं आती है। साथ ही उन्होंने कहा कि चंपावत जिले के साथ साथ प्रदेश में बीजेपी की ओर से लगातार हर वर्ग एवं हर क्षेत्र में जाकर आपदा प्रभावितों से मिलकर उन्हें तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। निर्मल माहरा ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए उनके द्वारा एनएच बंद की टिप्पणी के बाद कड़ा प्रहार किया है। महरा ने कहा कांग्रेस के दौर में भी अनेक आपदाएं आई थी लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता घरों में बैठे हुए थे और इस समय भी घरों में बैठे हुए हैं तथा घरों में बैठकर बयान बाजी कर रहे हैं। लेकिन आपदाओं के दौर में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर आपदा प्रभावितों की मदद कर रहे हैं। और जिला प्रशासन से भी लगातार उन्हें मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला के समीप लगातार पहाड़ी से मलवा आने के कारण यातायात के बाधित चल रहा है। उसे खोलने का जिला प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा के मध्य नजर हर प्रकार से लोगों को मदद देने की भाजपा सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है। कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भी जिला प्रशासन को जल्द से जल्द आपदा प्रभावितों को मदद देने और राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारु करने के निर्देश जारी किए गए हैं। महरा ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही कमजोर मानसिकता को लेकर राजनीति करते आ रही है और अभी भी कर रही है। मालूम हो एनएच के लगातार बंद होने पर चंपावत जिले की राजनीति गरमा गई कांग्रेस के पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल के द्वारा स्वाला में सरकार व प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया था