एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत लोहाघाट मे बहुउद्देशीय शिविर का किया गया आयोजन
प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर आयोजित 1 साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत चंपावत जिले के लोहाघाट में जनसेवा थीम के आधार पर बहुउद्देश्यीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।जिले के लोहाघाट खंड विकास सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख लोहाघाट नेहा ढेक ने किया शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से
आये लोगों को विभागीय अधिकारियों के द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी शिविर में कई विभागों के स्टाल लगे हुए थे शिविर में विभिन्न प्रमाण पत्र बनाये गए व लाभार्थियों को चैक ,कृषि यंत्र, बीज महालक्ष्मी कीटो का वितरण किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं के द्वारा समान नागरिक संहिता कमेटी का गठन करने सख्त सख्त धर्मानान्तरण कानून लागू करने, महिलाओं के आत्मनिर्भर एवं उन्नयन हेतु भर्तियों में महिलाओं को क्षेतिज आरक्षण कानून लागू करने,
परीक्षाओं में नकल रोकने हेतु देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाकर लागू करने की बात कही गयी । वक्ताओं ने कहा कि देश तथा प्रदेश की सरकार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार का 1 साल बेमिसाल रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार अपना 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है यह वास्तव में उपलब्धि भरा कार्यकाल है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न
जिलों, तहसीलों का भ्रमण करने के साथ ही वहाँ के लोगों से संवाद स्थापित कर विभिन्न विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा है उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक इन विकास योजनाओं लाभ पहुंच रहा है। यह साल एक बेमिसाल उपलब्धि के साथ विकास की नींव पर रहा।वही जिले के अपर जिला अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार की 1 साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत चंपावत जिले में रोस्टर के आधार पर विभिन् योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ जिले के हर क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, एसडीम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ,सुभाष बगोली वीडियो कमल किशोर पांडे आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन महेश बोहरा का रहा