बनबसा:भारत नेपाल सीमा पर 40 जिंदा कारतूसों के साथ भाजपा विधायक का भाई गिरफ्तार
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
भारत नेपाल सीमा पर 40 जिंदा कारतूसों के साथ भाजपा विधायक का भाई गिरफ्तार
चंपावत जनपद की बनबसा भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हाथ लगी बड़ी सफलता, रूटीन चेकिंग के दौरान 40 जिंदा 7.65 MM के कारतूसों के साथ दो भारतीय मूल के अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। घटनाक्रम शुक्रवार देर शाम का है जब बनबसा भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल की 57 वाहिनी के जवानों द्वारा सीमा से आवागमन करने वाले यात्रियों की गहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोका गया। रोके जाने पर पहले तो दोनों के द्वारा चेकिंग कराने मे आनाकानी करने की कोशिश करी परंतु जब जवानों द्वारा उनकी चेकिंग की गई तो उनके सामान से 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम सतीश नैनवाल निवासी नैनीताल एवं दिनेश चंद्र निवासी अल्मोड़ा बताया है। सतीश नैनवाल को रानीखेत के भाजपा विधायक का भाई बताया जा रहा है इसके उपरांत अग्रिम कार्यवाही के लिए दोनों अभियुक्तों को जप्त सामान के साथ बनबसा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। वही इस विषय में जानकारी देते हुए चंपावत जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया एसएसबी के द्वारा बनबसा में दो लोगों को जिंदा करतूसो के साथ गिरफ्तार कर पुलिस को सोपा था जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है