बाराकोट में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल किया शुभारंभ
बाराकोट में बुधवार को तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ का आगाज हो गया है बाराकोट में खेल महाकुंभ का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनिता फर्तयाल द्वारा किया गया सचालन प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खरायत ने किया प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी बाराकोट जाकिर हुसैन ने सभी बालक बालिकाओ को खेलो के प्रति जागरूक किया खेल महाकुम्भ बाराकोट के ब्लॉक खेल मेदान में हो रहे हैं खेल महाकुम्भ में
, अंडर 17 अंडर 14 की बालिका वर्ग की समस्त प्रतियोगिताएं, कबड्डी, वॉलीबॉल , खो खो व एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं संपन्न की गई जिसमें ब्लॉक के समस्त न्याय पंचायत के विद्यालयों से बालिकाएं मौजूद रहीं ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल द्वारा मशाल जलाकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया उन्होंने कहा सरकार द्वारा ग्रामीण खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं
आज युवाओं को खेलों से उचित अवसर प्राप्त हो रहे हैं आज बालिकाएं पूरे प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अध्यापक अध्यापिकाओ द्वारा अपना अमूल्य सहयोग दिया जा रहा है खेल महाकुंभ में ब्लॉक कमांडर पीआरडी ओम प्रकाश , खेल प्रशिक्षक किशोर जोशी, खेल समन्वयक नीरज वर्मा ,अध्यापक कैलाश टोलिया, अतुल नाथ
,मंजू चतुर्वेदी ,सुनीता देवी, सरिता देवी, स्निग्धा कन्याल, उषा मेहता ,कृष्ण जोशी गणेश गिरी ,पीआरडी जगदीश प्रसाद ,रमेश लाल, प्रकाश आदि सहयोग कर रहे हैं