

लोहाघाट में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन विधायक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
लोहाघाट के एनक्सी भवन में शनिवार को लोहाघाट ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें लोहाघाट ब्लॉक के दूर-दूर क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो ने प्रतिभाग किया कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष भागीरथ भट्ट की अध्यक्षता व भुवन चौबे के संचालन में हुए सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने समस्त कांग्रेस जनों को धन्यवाद देते हुए एकजुट होने का आहवाहन किया
विधायक अधिकारी ने कहा सम्मेलन का उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ता को एकजुट करना तथा आपस में मुलाकात करना है वही विधायक अधिकारी ने कहा उनके प्रतिद्वंद्वी के द्वारा बेवजह विधानसभा के विकास कार्यों को प्रभावित करने के लिए उन्हें कोर्ट में घसीट गया है जिस कारण वह बीच में जनता को समय नहीं दे पाए उन्होंने कहा वह विधानसभा के दूरदूर क्षेत्र में भ्रमण कर जन समस्या सुन रहे तथा समाधान का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा जल्द ही वह लोहाघाट ब्लॉक का भ्रमण कर समस्याओं का समाधान करेंगे तथा जनता की समस्या के समाधान के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करेंगे
जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्रमुखता है विधायक अधिकारी ने कहा भाजपा शासन में अधिकारी निरंकुश हो गए हैं जनता की समस्याओं के समाधान की बात तो दूर जनता की बात सुनने तक को तैयार नहीं है तथा विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर कार्य में धाधली मचा रखी है पर देखने वाला कोई नहीं है वही विधायक ने कार्यक्रम संयोजक चांद बोहरा को कार्यक्रम की सफलता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता को विषम परिस्थितियों में उन्हें जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया
उन्होंने कहा कांग्रेस काफी मजबूत है उन्हें समस्त कार्यकर्ताओं से संगठित होकर विधानसभा का विकास करने को कहा वही अपने बीच विधायक को पाकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी समस्या को प्रमुखता से विधायक के सामने रखा उन्होंने कहा वह मजबूती के साथ अपने विधायक के साथ खड़े हैं वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा शासन में जनता महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें,
सम्मेलन में शैलेंद्र राय,प्रदीप देव ,अर्जुन ढेक, जगत सिंह बिष्ट, नरेंद्र देव, भगतराम ,होशियार बोहरा, कमल कलाकोटी,सुंदर मेहरा ,त्रिलोक मेहरा, प्रकाश राय, दिनेश ढेक सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे