जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष जिला जज श्रीमती कहकशा खान के दिशा निर्देश पर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव हेमंत सिंह राणा के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत की ओर से मुख्य न्यायालय परिसर चंपावत मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला जज श्रीमती कहकशा खान के द्वारा किया गया रक्तदान शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण बोहरा ,जिला विधिक प्राधिकरण सचिव हेमंत सिंह राणा व पीएलबी तथा न्यायालय कर्मियों के द्वारा रक्तदान किया गया
स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा रक्तदान शिविर में 11यूनिट रक्त एकत्रित किया गया वहीं जिला जज श्रीमती कहकशा खान ने कहा रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है रक्तदान कर हम जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाकर उनकी जान बचा सकते हैं जिला जज श्रीमती कहकशा खान ने कहा इसी उद्देश्य को लेकर इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किया जाएगा
वही जिला जज ने क्षेत्र के अन्य लोगों से भी रक्तदान करने की अपील करी उन्होंने सभी रक्तदाताओं की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया रक्तदान शिविर में पीएलबी राजीव मुरारी, सोनी, इजहार अली ,गोपाल चंद्र ,दीपक चौधरी, जिला शासकीय अधिवक्ता विद्याधर जोशी ,नन्हे लाल व तारा दत्त आदि के द्वारा रक्तदान किया गया इस मौके पर जिला बार संघ चंपावत के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, शिवानीपसबोला ,अधिवक्ता मनीषा उपरेती, गौरव पांडे आदि उपस्थित रहे