शहीदों के नाम के बोर्ड पड़े नालियों में नगर पालिका लोहाघाट की बड़ी लापरवाही लोगों में आक्रोश
कुछ वर्ष पूर्व नगर पालिका लोहाघाट के द्वारा लोहाघाट नगर के प्रमुख मार्गो में क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व भारतीय सेना के शहीद जवानों के नाम के बोर्ड लगाए गए थे ताकि क्षेत्र के लोग व युवा पीढ़ी इन शहीदों को पहचान सके वहीं अब नगर पालिका लोहाघाट की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है लोहाघाट क्षेत्र के गंगनौला निवासी कारगिल युद्ध के अमर शहीद मोहन चंद्र जोशी के नाम का डिग्री कॉलेज तिराहे में लगाया गया बोर्ड नाली में गिरा पड़ा है पर पालिका के द्वारा शहीद के नाम के बोर्ड को उठाने की जहमत तक नहीं उठाई गई है जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश है
शनिवार को निवर्तमान पालिका सभासद राज किशोर साह व लोगों ने कहा यह उन शहीदों के नाम का घोर अपमान है जिनके द्वारा देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी गई आज उनके नाम से लगा बोर्ड गंदी नाली में पड़ा हुआ है उन्होंने इसे काफी शर्मनाक घटना बताया सभासद शाह व लोगो ने नगर पालिका लोहाघाट व प्रशासन से शहीद के नाम के बोर्ड को सम्मान सहित सड़क में लगाने व नगर में जितने सेनानियों व शहीदों के नाम के बोर्ड लगे हैं
उनकी दोबारा से मरम्मत व रंगरोग़न कर लगाने की मांग की है लोगों ने कहा यह नगर पालिका की घोर लापरवाही है इस प्रकार से शहीदों के नाम का अपमान होना उचित बात नहीं है