चंपावत:सिफ्टी से लापता बुजुर्ग का सव बसान क्षेत्र से बरामद 24 सितंबर से चल रहे थे लापता
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
सिफ्टी से लापता बुजुर्ग का सव बसान गांव से बरामद 24 सितंबर से चल रहे थे लापता
चंपावत के सिफ्टी क्षेत्र के थालीसीम गांव से 24 सितंबर से लापता बुजुर्ग संतोष राम का सव आज 6 अक्टूबर को बसान क्षेत्र में एक चट्टान के पास से बरामद हुआ दुर्गंध आने पर सव को वहां काम कर रहे मजदूरों के द्वारा देखा गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर चंपावत कोतवाल प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और सव कब्जे में लिया कोतवाल नेगी ने बताया सव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए चंपावत मोर्चरी में रखवा दिया गया है जाच जारी है मालूम हो सिफ्टी के थालीसीम निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग संतोष राम 24 सितंबर को अचानक गायब हो गए थे जिनकी गुमशुदगी उनके बेटे रोहित कुमार ने चंपावत कोतवाली में दर्ज कराई थी परिजनों के मुताबिक बुजुर्ग मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे