स्वाला में कार में गिरा बोल्डर बाल बाल बचा बड़ा हादसा खाई में जाने से बची कार
टनकपुर चंपावत एनएच के स्वाला डेंजर जोन में बुधवार सुबह 11:00 बजे के आसपास एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया टनकपुर से चंपावत की ओर आ रही है कार में अचानक पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर गिर गया और कार खाई में जाने से बाल बाल बच गई हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है दुर्घटना में कार सवार लोगों की जान बच गई वहीं लोगों ने कहा स्वाला में सड़क जानलेवा बनी हुई है इसमें कभी भी कोई जानलेवा हादसा हो सकता है एनएच के द्वारा स्वाला डेंजर जोन के ट्रीटमेंट की कार्रवाई की जा रही है लेकिन स्वाला जानलेवा बना हुआ है