उत्तराखंड
लोहाघाट में भारी बारिश से खतरे की जद में आया भवन कभी भी हो सकता है हादसा
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
लोहाघाट में भारी बारिश से खतरे की जद में आया भवन कभी भी हो सकता है हादसा
लोहाघाट में हो रही लगातार भारी बारिश से शनिवार को लोहाघाट की व्यस्ततम अल्मोड़ा अर्बन बैंक गली में एक पुराने भवन की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है जिस कारण भवन खतरे की जद में आ गया है भवन में टेलर की दुकान संचालित होती है वही लगातार हो रही बारिश से भवन कभी भी क्षतिग्रस्त होकर कोई बड़ी दुर्घटना कर सकता है क्योंकि भवन काफी पुराना व जीर्ण हालत में है वही भवन की दीवार क्षतिग्रस्त होने से आसपास के भवनो व राहगीरों को खतरा पैदा हो गया है वही एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के निर्देश पर राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया ने भवन का निरीक्षण कर आस पास के लोगो से दुघर्टना की आसंका को देखते हुए भवन के आस पास न जाने की अपील की है