ईगास पर बैलों का हुआ श्रृंगार सजा धजाकर हुई विधिवत पूजा
ईगास पर्व पर लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रो में आज ग्रामीणों ने अपने बैलों को नहला धुलाकर उनका श्रृंगार किया तथा उनकी पूजा अर्चना कर उन्हें विशेष पकवान खिलाएं क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित प्रवीन पांडे ने बताया ईगास पर्व जिसे पहाड़ में बुड़ दिवाली के नाम से भी जाना जाता है इस पर्व पर प्राचीन काल से ही किसानों के द्वारा अपने बैलों को सजाया जाता है तथा उनकी पूजा अर्चना की जाती है पंडित पांडे ने बताया हालांकि प्रदेश में कल ईगास मनाया जा रहा है
लेकिन मुहूर्त आज रात का है जिस कारण सीमांत क्षेत्रो में ग्रामीणों ने अपने बैलों की पूजा अर्चना की पंडित पांडे ने समस्त क्षेत्र वासियों को ईगास (बुड़ दिवाली) की शुभकामनाएं दी