लोहाघाट:पाटन पाटनी में मोमबत्ती प्रशिक्षण का हुआ समापन बड़ी संख्या में महिलाओ ने किया प्रतिभाग
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
पाटन पाटनी में मोमबत्ती प्रशिक्षण का हुआ समापन बड़ी संख्या में महिलाओ ने किया प्रतिभाग
शनिवार को ग्राम पंचायत पाटन पाटनी लोहाघाट में (RSETI) आरसेटी द्वारा आयोजित 6 दिवसीय मोमबत्ती प्रशिक्षण का समापन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश सिंह बोहरा की अध्यक्षता में किया गया समापन में आरसेटी निदेशक, प्रसून्न मैंठानी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक मुशीर अहमद, प्रशिक्षण समन्वयक प्रकाश जोशी, मास्टर ट्रेनर पंत जी, उपस्थित रहे.. ब्लॉक मिशन प्रबंधक मुशीर अहमद ने बताया पिछले तीन वर्षो से लोहाघाट ब्लॉक के कोयाटी, पाटन पाटनी व दिगलीचौड़ में समूहों की महिलाएं मोमबत्ती बनाने का कार्य कर रही है. उन्होंने बताया इस बार दीपावली मे पांच कुंतल कच्चे माल से मोमबत्ती बनाने का लक्ष्य है रखा गया है ताकि महिलाएं अच्छी आय अर्जित कर सकें प्रशिक्षण मे क्षेत्र की 40 महिलाएं शामिल रही जिनके द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार रंग बिरंगी मोमबत्तियां बनाई गई महिला ने कहा वह इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाएंगी प्रशिक्षण के लिए महिलाओं के द्वारा आरसेटी के अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया