गुमोद में ब्रेक फेल होने से कैंटर दुर्घटनाग्रस्त चालक घायल
मंगलवार दोपहर 2:00 बजे के लगभग मथुरा से पिथौरागढ़ को सामान ले जा रहे कैंटर के चंपावत पिथौरागढ़ एनएच में बाराकोट के गुमोद के पास अचानक ब्रेक फेल हो गए जिस कारण ढलान में कैंटर अनियंत्रित हो गया लेकिन कैंटर चालक मथुरा निवासी सुधीर ने हिम्मत दिखाते हुए तेजी से सड़क में दौड़ रहे कैंटर को एनएच किनारे पड़े पत्थरों में टकरा दिया जैसे तैसे कैंटर पत्थरों से टकराकर रुक गया और गहरी खाई में जाने से बाल बाल बच गया दुर्घटना में कैंटर चालक सुधीर कुमार घायल हो गया है
वहीं गुमोद के सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक बोहरा उर्फ सैंडी ने बताया अगर कैंटर पत्थरों से टकराकर नहीं रुकता तो लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरता और एक बड़ी जानलेवा दुर्घटना हो जाती वही दुर्घटना होती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कैंटर चालक को कैंटर से बाहर निकाला तथा उसका प्राथमिक उपचार किया