उत्तराखंडदुर्घटना

लोहाघाट:भारतोली में कैंटर दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बची सात जिंदगियां सैकड़ो फुट गहरी खाई में गिरने से बचा कैंटर

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

भारतोली में कैंटर दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बची सात जिंदगियां सैकड़ो फुट गहरी खाई में गिरने से बचा कैंटर

नोएडा से पिथौरागढ़ को सेना का सामान लेकर जा रहा कैंटर संख्या यूपी 15 एटी 2278 लोहाघाट घाट एनएच मे भारतोली के पास रविवार देर शाम अचानक ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क में पलट गया गनीमत रही कैंटर क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क में पलट गया और सैकड़ो फुट गहरी खाई में गिरने से बाल बाल बच गया दुर्घटना में कैंटर में सवार सात लोग घायल हो गए कैंटर गिरने की आवाज सुनकर भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री दीपक बिष्ट व उस्ताद होटल के स्वामी निर्मल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर में फंसे सभी सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला सोमवार को दीपक बिष्ट ने बताया कैंटर में सेना का सामान लदा था जिसमें पांच मजदूर दब गए थे जिन्हें तिरपाल काटकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकला गया तथा केबिन में फंसे चालक व अन्य लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकला गया दीपक ने बताया अगर कैंटर क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क में नहीं पलटता तो सैकड़ो फुट गहरी खाई में समा जाता जिसमें बड़ी जनहानि होती

वहीं चालक मेरठ निवासी उमेश ने बताया वह नोएडा से पिथौरागढ़ सेना का सामान ले जा रहा था तभी ढलान में अचानक ब्रेक फेल हो गए और कैंटर अनियंत्रित हो गया तथा सड़क में पलट गया चालक ने बताया वाहन में सात मजदूर सवार थे वही जान बचने पर चालक ने भगवान को धन्यवाद दिया कुल मिलाकर एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया वहीं लोगों ने तुरंत घायलों की मदद करने पर दीपक बिष्ट व निर्मल अधिकारी की सराहना करी दुर्घटना में चालक उमेश कुमार सहित आशिफ,तोफिक, सादाब, समीर, रिजवान, आशिफ आदि मजदूर घायल हुए हैं


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button