लोहाघाट के रिश्वेश्वर मंदिर के बाबा एमके तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंद तीर्थ के खिलाफ लोहाघाट के खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी ने लोहाघाट थाने में तहरीर देते हुए बताया कि विधायक निधि से विकास सौंदर्यकरण कार्य संबंधी सिलापट जो रिश्वेश्वर मन्दिर की धर्मशाला में लगाए गए थे जिन्हें 4 अगस्त की रात्रि को मंदिर परिसर में निवास कर रहे एम के तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंद तीर्थ ने अपने शिष्य रिसेश्वरानंद से उखड़वा कर तुड़वा दी गई तथा पास के गधेरे में फेंक कर लोक संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई है
उन्होंने पुलिस से बाबा पर कार्यवाही की मांग करी है वही लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया खंड विकास अधिकारी की तहरीर पर एम के तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंद तीर्थ व उनके एक साथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 427 व 2/3 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच एसआई हेमंत कर रहे हैं एसओ खत्री ने कहा जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई करी जाएगी वही इस मामले को लेकर लोहाघाट नगर में माहौल गर्मा गया है