दून:चाय के बाद रूमाली रोटी पर थूकने का मामला आया सामने पुलिस जुटी जांच मे
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
चाय के बाद रूमाली रोटी पर थूकने का मामला आया सामने पुलिस जुटी जांच मे
मसूरी बस स्टैंड में जहां चाय में थूकने का मामला थम नहीं रहा है वही अब प्रदेश की राजधानी देहरादून के इनामल्ला बिल्डिंग के एक रेस्टोरेंट में रूमाली रोटी पर थूकने का मामला सामने आया है। शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। रेस्टोरेंट में जिस तरह से एक कारीगर दुकान में रोटी को सेकने के पहले थूकता नजर आ रहा है, उसका वीडियो सामने आया है। उसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपने कब्जे में ले लिया है। राजधानी देहरादून में इनामुल्ला बिल्डिंग के पास यह रेस्टोरेंट है, जहां पर यह मामला सामने आया है
वहीं एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया मामले का वीडियो सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है रेस्टोरेंट के मालिक व कारीगर को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है अगर जांच में आरोप सिद्ध होता है तो दोनों के खिलाफ विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी