जंगल में आग लगाने पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
टनकपुर के बूम रेंज में पिछले दिनों जंगल में आग लगने की पांच घटनाएं प्रकाश में आई थी जिस पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है बूमरैंज के रेंजर गुलजार हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया पिछले दिनों टांड बीट ,पूर्वी कोट केंद्रीय बीट जड़ियाख़ालऔर पूर्वी छीनी बीट में पांच जंगलों में आग लगने की घटनाएं प्रकाश में आई थी उन्होंने बताया पूछताछ करने पर सुरजीत, रामीराम कोहली, ओमप्रकाश बहादुर और संदीप थापा पर नाम जद और दो अज्ञात लोगों पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है उन्होंने समस्त जनता से जंगल की घटनाओं को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों की सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील करी है उन्होंने कहा सूचना देने पर वन विभाग की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा