लोहाघाट:गैस गोदाम कर्मी से 3 करोड़ 72 लाख रुपए का सेल टैक्स वसुलने लोहाघाट पहुंची सेल टैक्स की टीम
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
गैस गोदाम कर्मी से 3 करोड़ 72 लाख रुपए का सेल टैक्स वसुलने लोहाघाट पहुंची सेल टैक्स की टीम
लोहाघाट के गैस गोदाम में पिछले 7 वर्षों से कार्य कर रहे कर्मी टीकम सिंह के होस उस समय उड़ गए जब टनकपुर से सेलटैक्स की टीम उनके घर पहुंच गई और टीकम से सेल टैक्स के 3 करोड़ 72 लाख की वसूली करने की बात करने लगी तथा टीकम से पूछताछ करने लगी सेल टैक्स के अधिकारियों की बात सुनकर टीकम के होश उड़ गए गुरूवार को टीकम ने बताया सेल टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा अपने खाते से 20 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है जिसका उन्हें 3 करोड़ 72 लाख रुपया सेल टैक्स भरना पड़ेगा टीकम सिंह ने बताया कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी आईडी लगाकर दिल्ली में एक बैंक में उनके नाम का फर्जी खाता खोल दिया और उस खाते के माध्यम से 20 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन कर दिया इसके बाद सेल टैक्स की टीम उनके पास करोड़ों रुपए का सेल टैक्स वसूलने पहुंच गई टीकम ने बताया व गैस गोदाम में छोटे कर्मी है उन्हें तो यह तक पता नहीं है कि 20 करोड रुपए में कितने जीरो होते हैं उनके खाते में कुछ सौ रुपए ही पड़े हैं टीकम सिंह ने बताया उनके द्वारा सेल टैक्स टीम को किसी तरह समझाया गया तथा गैस गोदाम के अधिकारियों ने भी टीम को जानकारी दी कि यह खाता टीकम का नहीं है किसी तरह सेल टैक्स की टीम मानी और टीकम की जान छूटी घटना 2 दिन पहले की है टीकम इस घटना से अभी तक सदमे में है अब टीकम की आईडी लगाकर दिल्ली में किसने फर्जी खाता खोला और करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन कर दिया यह जांच का विषय है