वन विभाग की पाइप लाइन सहित चाल खाल / चैकडैम चढ़े आपदा की भेंट अतिवृष्टि से हुआ खासा नुकसान
बीते 12 ,13,14सितम्बर को आई मूसलाधार बारिश की आपदा से कोई क्षेत्र अछूता नही रहा । लगातार बारिश के कारण देवीधुरा वन क्षेत्र के धुनाघाट वन बीट में भी अतिवृष्टि से खासा नुकसान पहुचा है । यहाँ पर वन विश्राम गृह सहित आवासीय भवनों की पेयजल लाइन पूर्णरूप से ध्वस्त होने के साथ ही दर्जनों चाल खाल, खंती ,चैकडैम, क्रेट वायर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी ।
वन बीट अधिकारी कु0 दीपा और कृष्ण कुमार वन दरोगा ने बताया कि बीते सप्ताह आयी लगातार बारिश के कारण गुतली नाला उफान पर आ गया जिस कारण नाले के पानी से जगह जगह चाल खाल, चैक डैम, क्रेट वायर चेक डैम पूरी तरह नष्ट हो गए । साथ ही बारिश के कारण वन विश्राम गृह व आवासीय पेयजल लाइन भी पूरी तरह ध्वस्त हो गयी । जिस कारण पानी की दिक्कत होने लगी है । उन्होंने इस सम्बंध में वन क्षेत्राधिकारी को भी पत्राचार के माध्यम से अवगत करा दिया है ।