लोहाघाट में बिना सत्यापन के किरायदारों रखने पर मकान मालिक के खिलाफ़ चालानी कार्यवाही
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर लोहाघाट पुलिस ने मकान मालिक गंगादत्त चतुर्वेदी निवासी गलचौड़ा थाना लोहाघाट जिनके द्वारा अपने आवास में बिना सत्यापन के किरायेदारो को रखा गया था जिनका लोहाघाट पुलिस द्वारा धारा 52(3)/83 पुलिस अधिनियम में चालान कर चलानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की गई है।