चंपावत:8 साल में चंपावत डिवीजन के जंगल से 14 हाथी लापता कहां गए हाथी?
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
8 साल में चंपावत डिवीजन के जंगल से 14 हाथी लापता कहां गए हाथी?
कुमाऊं मंडल से जुड़ी वन विभाग की चंपावत डिवीजन में राज्य गठन के बाद से हर गणना में बड़ा अंतर देखने को मिला है पिछली तीन गणनाओं पर नजर डालने से पता चलता है कि इस दौरान 14 हाथी लापता हो गए हैं सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले का ज्यादातर भाग पर्वतीय क्षेत्र से जुड़ा है हालांकि बूम और दो गाड़ी रेंज में हाथी की मौजूदगी हमेशा रही है मालूम हो राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से एक वर्ष के भीतर 25 बागो के लापता होने का मामला देश भर में चर्चा में है घटना के बाद हरकत में आए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने भारत के सभी नेशनल पार्क को पत्र भेज कर सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है वही चंपावत जिले में हाथियों की गणना को लेकर सूचना अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 में की गई गणना में 26 हाथी मिले जबकि 2020 में घटकर हाथियों की संख्या घटकर 12 हो गई यानी 14 हाथियों ने जंगल को छोड़ दिया या गायब हो गए इस बात की जानकारी किसी को नहीं है अब नए सिरे से गणना होने पर ही भविष्य की स्थिति साफ होगी फिलहाल हाथियों का अपने क्षेत्र में नजर न आना पशु विशेषज्ञों को चिंता में डाल रहा है आखिर हाथी गए तो कहां गए?