8 सीटर बुलेरो में बैठाई थी 16 सवारी रीठा साहिब पुलिस ने वाहन किया सीज
पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड एवं महानिदेशक यातायात के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को ओवरलोड वाहनों और क्षमता से से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे एसपी के निर्देश पर थाना रीठा साहिब पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया थाना रीठा क्षेत्र व चौकी बुडम क्षेत्र में अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक बोलेरो एक पिकअप एक मोटरसाइकिल सीज करते हुए कुल चार वाहन चालकों के विरुद्ध ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है पुलिस के द्वारा चालक पुष्कर परवाल को अपने बोलेरो टैक्सी में 16 सवारी बिठाकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए पाया गया जबकि वाहन 8 सवारी में पास था वाहन चालक द्वारा छत में भी सवारियां बैठाई गई थी पुलिस ने इस वाहन को सीज कर दिया है थानाध्यक्ष भट्ट ने कहा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत में बक्सा नहीं जाएगा
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट उप निरीक्षक तेज कुमार,हेड कांस्टेबल हरीश नाथ ,कांस्टेबल वीर सिंह ,कांस्टेबल मनोज कुमार, चालक सुमित राणा शामिल रहे