उत्तराखंडभारतीय सेना

चंपावत:अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए जिले के युवाओं को जागरूक करेगी एयरफोर्स 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए जिले के युवाओं को जागरूक करेगी एयरफोर्स

वायु सेना द्वारा अग्निवीर में भर्ती हेतु जनपद चंपावत के स्कूल/कॉलेज (10+12) में 23 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिस हेतु भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए 2 वायु सैनिक चयन केंद्र रेसकोर्स नई दिल्ली की टीम मंगलवार को चंपावत पहुंचेगी। यह टीम चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के सरकारी स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड और अग्निपथ योजना के फायदों की जानकारी देगी। इसके अतिरिक्त छात्रों को एनडीए, सीडीएस और ऑफिसर्स कैडर के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

भारतीय वायु सेना टीम के विंग कमांडर विशाल चोपड़ा कमान अधिकारी , सार्जेंट राकेश सारण, कॉरपोरल मोरेश्वर कावड़कर और एमटीएस रविन्द्र कुमार सभी जिलों के युवाओं को वायु सेना में रोजगार के अवसरों, चयन प्रक्रियाओं और लाभ के बारे में जागरूक करेंगे। कमान अधिकारी विंग कमांडर विशाल चोपड़ा ने बताया कि टीम द्वारा चंपावत जिले के 15 स्कूलों में दौरा करेंगी। 24 सितम्बर से 27 सितम्बर अक्टूबर तक चंपावत के धौंन, सिप्टी, लोहाघाट, कर्णकरायत, खेतीखान , किमतोली, दिगालीचोड़ , बापरू के सरकारी स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को जानकारी के बारे में अवगत करवाएगी। यह टीम निकट भविष्य में भर्ती रैली आयोजित करने के लिए चंपावत जिले के आस पास के क्षेत्रो का दौरा भी करेगी।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!