विक्षिप्त व्यक्ति पुष्पा के लिए देवदूत बनी चंपावत पुलिस एसपी अजय के निर्देश पर पुष्पा को झारखंड जाकर परिजनों से मिलाया
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर 03/10/2024 को कोतवाली चम्पावत में सूचना प्राप्त हुयी कि एक विक्षिप्त व्यक्ति जो लावारिश दशा में ग्राम सिप्टी, कोतवाली चम्पावत में घूम रहा है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत द्वारा तुरन्त पुलिस टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु ग्राम सिप्टी भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा विक्षिप्त व्यक्ति को कोतवाली में लाकर उससे उसकी पहचान पूछी, किन्तु व्यक्ति थोड़ा गूंगा व विक्षिप्त होने के कारण अपनी पहचान नही बता पा रहा था ।काफी प्रयास करने के उपरांत बमुश्किल व्यक्ति द्वारा अपना नाम पुष्पा थाना बहरागोड़ा, जिला राँची झारखण्ड बताया गया।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत प्रताप सिंह नेगी के द्वारा थाना प्रभारी बहरागोड़ा से फोन के जरिये बात कर पुष्पा के गांव के मुखिया का नाम व नम्बर लिया जिस पर सम्पर्क कर पुष्पा के परिजनों के बारे में व अन्य आवश्यक जानकारी ली गयी। पुष्पा के परिजनों द्वारा बताया गया कि पुष्पा का पूरा नाम पुष्पा चौधरी पुत्र रवि चौधरी है । पुष्पा के पिताजी जो बुजुर्ग व बीमार है, पुष्पा को लेने चम्पावत आने में असमर्थ है। पुष्पा को उसके परिजनों से मिलाने हेतु एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा पुलिस कर्मियों को साथ भेजने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर चम्पावत पुलिस द्वारा दिनांक 07/10/2024 को झारखंड जाकर पुष्पा को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया । थाना बहरागोड़ा के पुलिस कर्मियों तथा उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।पुलिस टीम मे प्रताप सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत,कानि 0143 अजय कुमार,रि0कानि0 जितेन्द्र सिंह शामिल रहे