उत्तराखंड

चंपावत:24 और 25 सितंबर को भी पूर्ण बंद रहेगा चंपावत टनकपुर राजमार्ग। 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

24 और 25 सितंबर को भी पूर्ण बंद रहेगा चंपावत टनकपुर राजमार्ग।

चंपावत टनकपुर राजमार्ग के बीच बने स्वाला डेंजर जोन ने सभी के पसीने छुड़ा दिए हैं। राजमार्ग बंद होने के कारण शहरी क्षेत्रो के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही ब्यापारियो व लोगों को भारी आर्थिक नुकसान व परेशानियां उठानी पड़ रही है। आज अपराह्न पहले से ही खड़े बड़े तथा छोटे वाहनों की निकासी की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग के ईई आशुतोष कुमार के अनुसार जब तक उक्त स्थल से पूरा मलवा हटाकर पक्की जमीन नहीं मिलती है तब तक यहां सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाना संभव नहीं है। जिसके लिए 24/25 सितंबर को राजमार्ग में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने स्थल का निरीक्षण कर हर स्थिति का अध्ययन किया कहा यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।

 

डीएम चंपावत नवनीत पांडे के आदेशानुसार24/ 25 सितंबर को सभी हल्के वाहनों का संचालन प्रातः 8:00 बजे से साम 4:00 बजे तक सुखीढाग डाडा मीनार मोटर मार्ग से तथा भारी वाहनों का संचालन काठगोदाम देवीधूरा लोहाघाट मार्ग से होगा तथा आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!