चंपावत :मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ईजड़ा (चंपावत) दौरा प्रशासन जुटा तैयारीयो में
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट


मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ईजड़ा (चंपावत) दौरा प्रशासन जुटा तैयारीयो में
23 जनवरी मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के ईजड़ा गांव आ रहे हैं जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी चंपावत भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा के पिता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हयाद सिंह मेहरा के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे वही सीएम के दौरे की तैयारी को लेकर डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने प्रशासनिक अमले के साथ ईजड़ा का दौरा किया तथा ईजड़ा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के फील्ड में हेलीपैड निर्माण को लेकर अधिकारियों से वार्ता कर निर्देश दिए साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गल्लागांव ईजड़ा सड़क को ठीक करने के भी निर्देश डीएम ने दिए सोमवार को आए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 11:45 पर देहरादून से हेलीकॉप्टर के द्वारा इजड़ा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे जहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा इजड़ा पहुंचेंगे तथा 12:45 पर मुख्यमंत्री वापस देहरादून को रवाना होंगे वहीं मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में आ चुका है