चंपावत जिला पत्रकार संगठन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
अगस्त क्रांति पर चंपावत जिला पत्रकार संगठन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
चंपावत जिला मुख्यालय में चंपावत जिला पत्रकार संगठन की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही उस दौर के समय को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शुक्रवार को चंपावत जिला मुख्यालय देवभूमि टू डे कार्यालय सभागार में चंपावत जिला पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्र बल्लभ ओली की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल व सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी मौजूद रहे। इस दौरान अगस्त क्रांति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, महेश चौड़ाकोटी, विनोद चतुर्वेदी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हुई विभिन्न घटनाओं के बारे अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला उपाध्यक्ष गिरीश बिष्ट व प्रकाश जोशी शूल ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र शेखर जोशी, विनोद चतुर्वेदी, संगठन के कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, सुरेश गड़कोटी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।