चंपावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उत्तराखंड विधिक सेवा स्थापना दिवस मनाया
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उत्तराखंड विधिक सेवा स्थापना दिवस मनाया
जनपद चंपावत के लोहाघाट की पीएलवी एवं तीलू रोतेली पुरस्कार प्राप्त रेनू गडकोटी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देश पर राष्ट्रीय विधिक सेवा उत्तराखंड स्थापना दिवस मनाया प्राधिकरण सचिव भवदीप रावते के तत्वाधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुकुलम एकेडमी खूना बोरा लोहाघाट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया रेनू गडकोटी ने बताया समाज में कई लोग ऐसे भी हैं आर्थिक रूप से परेशान हैं दिव्यांग शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हैं कुछ लोग सामाजिक रूप से पिछड़े हुए हैं हमारी संवैधानिक भावनाओं के अनुरूप यदि कोई व्यक्ति दूषित होने के कारण न्याय से वंचित न रहे इसीलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर जागरूक अभियान चलाया जाता है समाज के अंतिम छोर पर बैठे हुए लोगों को न्याय प्राप्त हो सके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की एक ही सोच है ऐसे लोग जिनकी कोई आवाज नहीं है उन लोगों की आवाज बनना उनके संवैधानिक तथा उनके अधिकारों की रक्षा करना रेनू गडकोटी ने बताया
तहसील तथा अस्पताल थाना सभी जगह लीगल एड बनाए गए हैं ताकि लोगों को सुविधा मिल सके और किसी के साथ अन्याय ना हो तथा बालक व बालिकाओं के अधिकारों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इस अवसर पर प्रधानाचार्य भास्कर चौबे , प्रबंधक राजेश पांडे ,मनमोहन गहतोड़ी ,रियाज अहमद, कविता पुनेठा, संजना ढेक ,सूरज सिंह, अर्जुन बिष्ट आदि मौजूद रहे