चंपावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया स्वच्छता अभियान
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया स्वच्छता अभियान
चम्पावत मे उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल और उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 19 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा कैंपेन-2024 के तहत जिले में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के अध्यक्ष एवं जिला जज अनिल कुमार संगल के नेतृत्व में सचिन विधिक सेवा प्राधिकरण भावदीप रावते द्वारा जिला जजी परिसर में न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पैनल अधिवक्ता व पीएलवी ने सफाई अभियान चलाया।
जिसमे सीजेएम निहारिका मित्तल, सिविल जज रश्मि गोयल, जिला बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ,वरिष्ठ सहायक सुधीर कुमार चौधरी, अनु सेवक रमेश चंद्र गौतम ,पीएलबी गोपाल पांडे, राजेंद्र जोशी,दीपक चौधरी, मोहिनी, सुनीता,रंजन पांडे के अलावा न्यायिक कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता आदि शामिल थे।