सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी पासबोला द्वारा मंगलवार को न्यायिक बंदी गृह लोहाघाट का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ सहायक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समीर कुमार चौधरी ने बताया कि सचिव द्वारा बंदियों से उनके खान-पान, निशुल्क अधिवक्ता प्रदान किए जाने व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई तथा बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बंदी गृह में दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा गया व सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट के कर्मचारी, पीएलबी राजीव मुरारी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।