उत्तराखंड

चंपावत:आयुष्मान कार्ड बनने की धीमी गति पर डीएम नाराज मार्च तक सीएमओ को सत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश/ स्वास्थ्य मंत्री भी जता चुके हैं नाराजगी

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

आयुष्मान कार्ड बनने की धीमी गति पर डीएम नाराज/ स्वास्थ्य मंत्री भी जता चुके हैं नाराजगी

जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता मे शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे डिस्ट्रिक्टई-गवर्नेन्स सोसायटी, की बैठक आयोजित हुई जिसमे मुख्य बिन्दु , तहसील कार्यालयो में ई-डिस्ट्रिक्ट केन्द्रों के सम्बन्ध में चर्चा,जनपद अन्तर्गत आधार किटों के संचालन तथा सीमावर्ती विकासखण्डों चम्पावत, लोहाघाट में नागरिकों के आधार सत्यापन की प्रगति, जनपद के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा,भारत संचार निगम लिमिटेड, लोहाघाट कनैक्टिविटी के सम्बन्ध में चर्चा एवं प्रगति की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 20 मार्च 2024 तक शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्लान बनाने के निर्देश दिए जिसके लिए उन्होंने सीएमओ, ई- डिस्टिक मैनेजर एवं जिला पूर्ति अधिकारी को जनपद के समस्त सस्ते गल्ला राशन विक्रेता मे शीघ्र आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने भी निर्देश दिए कहा उपरोक्त कार्य के लिए ग्राम विकास अधिकारी,आशा, एएनएम,सम्बधित पटवारी को भी नियुक्त करना सुनिश्चित करें,ताकि आम जनमानस अपने पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र के साथ आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सके।

जिलाधिकारी ने एसडीओ भारत संचार निगम लिमिटेड, लोहाघाट को जनपद में बेहतरीन कनैक्टिविटी करने के निर्देश दिए ,कहा जनपद में स्थापित 29 दूरसंचार के टावरों जो छोटी मोटी कमी है उन्हें 15 दिन के भीतर ठीक करना सुनिश्चित करें, साथ ही लोहाघाट में चल रहे भारत नेटवर्क कनैक्टिविटी कार्यों की डिटेल व संबंधित एजेंसी को तलब करने के भी निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने ई डिस्टिक मैनेजर को विकासखंड एवं तहसील स्तर पर प्रत्येक ग्राम सभाओं को जोड़ने के लिए अच्छी कनैक्टिविटी बना बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करने की निर्देश दिए।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी सजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के•के अग्रवाल,उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल,डीडीओ विमी जोशीके अलावा, उपमंडलीय अभियन्ता, भारत संचार निगम लिमिटेड लोहाघाट, उपजिलाधिकारी लोहाघाट ,श्री पूर्णागिरी ,टनकपुर आनलाईन मौजूद रहे ।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!