चंपावत:डीएम चंपावत ने पाटी ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों का किया दौरा ग्रामीणों की सुनी समस्याएं ग्रामीणों ने पहली बार देखा डीएम को
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट


डीएम चंपावत ने पाटी ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों का किया दौरा ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
शनिवार को जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पांडे द्वारा पाटी ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र सांगों, पनिया, कानीकोट, मूलाकोट, कीमाड़ ,शालिक आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। आजादी के बाद पहली बार किसी जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर
तथा जिलाधिकारी के जनता के प्रति मृदु व्यवहार और उनके तत्परता से निर्णय लेने के तरीके से ग्रामीण जन बेहद उत्साहित नजर आये। तथा उनमें अब अपने समस्या के समाधान की आस जगी। अपने बीच डीएम को प्रकार ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए इस दौरान मंडी परिषद के पूर्व सदस्य डी० डी० पांडे, खंड विकास अधिकारी पाटी सुभाष चन्द्र लोहनी ,थानाध्यक्ष पाटी देवनाथ गोस्वामी, ग्राम प्रधान सांगों प्रभा पांडे, ग्राम प्रधान कानीकोट उमेद सिंह,
ग्राम प्रधान ड़ंगराकोट सुरेश चंद्र जोशी, अजित बिष्ट, गणेश दत्त पांडे, रेखा पांडे, हेम चन्द्र पांडे, दिनेश चंद्र पांडे, दीपक जोशी, रेखा पांडे, विक्रम सिंह, चन्द्र बल्लभ पांडे, सुभाष पांडे, रतन सिंह ईश्वरी पांडे आदि अनेक ग्रामीण मौजूद रहै