

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों में गरजे कर्मचारी/ शिक्षक निकाली आक्रोश रैली
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चंपावत जिला मुख्यालय में आज गुरुवार को कर्मचारियों /शिक्षकों ने आक्रोश रैली निकालते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोश रैली में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के सैकड़ो शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे एनपीएस और यूपीएस के विरोध में आयोजित होने वाली शिक्षक कर्मचारियों की पेंशन आक्रोश रैली में जिले के सैंकड़ों कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
गुरुवार को एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष गोविंद मेहता की अध्यक्षता एवं मंत्री प्रकाश तड़ागी के संचालन में आयोजित विशाल आक्रोश रैली चंपावत रोडवेज स्टेशन से शुरू होकर जीआईसी चौक होते हुए मुख्य बाजार के बाद कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। जहा कलैक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन दिया गया। एनएमओपीएस जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता ने कहा जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा समस्त कर्मचारियों ने एक सुर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी बड़े आक्रोश में नजर आए