उत्तराखंडआक्रोशआंदोलन

चंपावत:यूपीएस और एनपीएस के विरोध में कर्मचारियो ने बाधे काले फीते पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

यूपीएस और एनपीएस के विरोध में कर्मचारियो ने बाधे काले फीते पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS ) जनपद चंपावत के सभी सदस्यों ने एनएमओपीएस की प्रांतीय और राष्ट्रीय कार्यकारी के आवाहन पर 2 सितंबर से 6 सितंबर 2024 तक यूपीएस और एनपीएस के विरोध में जनपद चंपावत के सभी विद्यालयों और कार्यालय में कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारी/ शिक्षकों द्वारा एनएमओपीए चम्पावत जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता और जिला मंत्री प्रकाश तड़ागी के नेतृत्व में जिले के सभी विद्यालयों और कार्यालयों में यूपीएस और एनपीएस का जोरदार विरोध करते हुए कालाफीता बाध कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।जिसका समर्थन सभी कर्मचारी व शिक्षक संगठनों द्वारा किया गया। जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष शगोविंद सिंह बोहरा , जिला मंत्री बंशीधार थ्वाल , राजकीय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष जगदीश अधिकारी , जिला मंत्री इंदुवर जोशी , एजुकेशन मिनिस्ट्रियल संगठन/ पर्वतीय शिक्षक कर्मचारी एकता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी , जिला मंत्री हिमांशु मुरारी , मंत्री वीरेंद्र मेहता ,इंजीनियर फेडरेशन के अध्यक्ष गोपाल कालाकोटी , महामंत्री मनोज ओली , फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री सतीश पांडे व एनएमओपीएस की ब्लॉक कार्य कार्यकारिणी द्वारा लोहाघाट में नरेश जोशी , नवीन चंद्र पांडे , संरक्षक शिक्षा कैलाश फर्त्याल कुंवर प्रथोली , चंद्रलेखा गडकोटी, बाराकोट में संजय कुमार , रामप्रसाद कालाकोटी , नवीन बिष्ट , रमेश चंद्र जोशी , रेनू मेहता ,ब्लाक पाटी में मंत्री उत्तम नाथ , गीता जोशी , सतीश चंद्र जोशी , पान सिंह मेहता , प्रदीप जोशी , गिरीश जोशी , तथा ब्लाक चंपावत में किशोर पंगरिया , कविंद्र तड़ागी , रमेश थ्वाल , कुंदन सिंह मेहरा , टनकपुर में मोनू चंद , हरीश पाठक , प्रकाश अधिकारी , सुंदर बिष्ट,सुभाष सामंत, जहीर अब्बास , ऋतू पंत आदि के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकार से करते हुए तथा यूपीएस व एनपीएस के विरोध में कालाफीता बाध कर विरोध दर्ज किया गया। सभी कर्मचारियों व शिक्षकों का कहना है पुरानी पेंशन बहाली के अलावा उन्हें और कुछ मंजूर नहीं है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!