चंपावत:सूचना विभाग के वरिष्ठ सहायक मुकेश कुमार को स्थानांतरण पर दी गई विदाई
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
सूचना विभाग के वरिष्ठ सहायक मुकेश कुमार को स्थानांतरण पर दी गई विदाई
वरिष्ठ सहायक मुकेश कुमार के स्थानांतरण पर जिला सूचना कार्यालय सभागार चम्पावत में आयोजित किया गया विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी ने कहा कि वरिष्ठ सहायक मुकेश कुमार का स्थानांतरण सूचना निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून में हो गया है, उन्होंने मुकेश कुमार को पुष्पमाला पहनाकर उनके द्वारा जिला सूचना कार्यालय, चम्पावत में वर्ष 2013 से किए गये शासकीय कार्यों की सराहना की तथा अपेक्षा की, कि भविष्य में ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन करें। विदाई समारोह में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार गिरीश बिष्ट ने स्थानांतरण पर मुकेश कुमार को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। साथ ही समारोह में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं और कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
उक्त समारोह में सतीश जोशी वरिष्ठ पत्रकार हिंदुस्तान, गणेश जोशी वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण, दिनेश पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार पीटीआई, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर जोशी, वरिष्ठ पत्रकार ललित मोहन जोशी राष्ट्रीय सहारा, पत्रकार शाहिल सुरी पंत, श्रीमती दीपा आर्य, कमल मेहरा व जिला सूचना कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।