उत्तराखंड

चंपावत: 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक एनएच में चलेंगे वाहन 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेंगे वाहन

2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक टनकपुर से चंपावत के मध्य, चंपावत- बनलेख से पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक तथा ककराली गेट से चंपावत की ओर पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक सभी वाहनों (16.2 टन भार क्षमता से कम ) के लिए यातायात हेतु मार्ग सुचारु रहेगा।

भार वाहक वाहनों विशेष रूप से भवन सामग्री वाले वाहनों को धर्म कांटा से पर्ची दिखानी आवश्यक होगी कार्यदाई संस्था एवं कांट्रेक्टर द्वारा मार्ग सुधारीकरण/ मार्ग ट्रीटमेंट का कार्य रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक किया जाएगा तथा प्रातः 8:00 से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक सड़क से मलवा हटाते हुए यातायात को पूर्वाह्न 11 बजे तक यातायात हेतु सुचारू कराया जाएगा विद्युत विभाग द्वारा कार्य स्थल के ऊपरी पहाड़ी में विद्युत की अस्थाई व्यवस्था कराई जाएगी ताकि रात्रि में भी कार्य सुचारू हो सके।प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा महत्वपूर्ण है, इस हेतु सुरक्षा के व्यापक उपाय कार्यदाई संस्था द्वारा सुनिश्चित किए जाएंटनकपुर-चंपावत के मध्य किमी 106.300 में स्वाला नामक स्थान, जो एक संवेदनशील स्थान बन गया है, जहां से नियमित रूप से मलवे को हटाकर व सुधारीकरण के कार्य कराकर यातायात हेतु सुचारू किया जा रहा है।उक्त स्थान पर बन्द हो रही सड़क के स्थाई समाधान तथा यहां पर नियमित यातायात व्यवस्था सुचारू किए जाने को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में स्वाला में किलोमीटर 106-300 स्थान पर पहाड़ी से हो रहे लगातार भू कटाव की रोकथाम व उसके स्थाई समाधान के साथ ही उक्त स्थान पर सुरक्षात्मक रूप से यातायात सुचारू किए जाने तथा पहाड़ी के ट्रीटमेंट कार्य के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने उक्त स्थान पर कार्यदाई संस्था एन.एच तथा कॉन्ट्रेक्टर द्वारा किए जा रहे कार्य तथा पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन की रोकथाम व पहाड़ी के ट्रीटमेंट हेतु प्रस्तावित योजना आदि के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में दशहरा एवं दीवाली आदि त्यौहार होने है, इस मार्ग पर आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। इस हेतु सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से मार्ग से आवागमन कराना होगा। इस हेतु पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य रात्रि में करते हुए दिन में अधिक से अधिक समय में यातायात सुचारू करना होगा।बैठक में निर्णय लिया गया-राष्ट्रीय राजमार्ग 09 बुधवार 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक टनकपुर से चंपावत के मध्य, चंपावत- बनलेख से पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक तथा ककराली गेट से चंपावत की ओर पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक सभी वाहनों (16.2 टन भार क्षमता से कम ) के लिए यातायात हेतु मार्ग सुचारु रहेगा।बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता एन एच आशुतोष कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी, टीएसआई सहित वर्चुअल माध्यम से उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, चंपावत सौरभ असवाल, कॉन्ट्रेक्टर रितेश गुप्ता उपस्थित रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!