आंदोलनउत्तराखंड

चंपावत:नौकरी पेंशन की मांगों को लेकर निर्णायक लड़ाई की रूपरेखा तैयार करने देहरादून को रवाना हुए गुरिल्ला संगठन जिला अध्यक्ष बगोली 18 दिसंबर से होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

नौकरी पेंशन की मांगों को लेकर निर्णायक लड़ाई की रूपरेखा तैयार करने देहरादून को रवाना हुए गुरिल्ला संगठन जिला अध्यक्ष बगोली 18 दिसंबर से होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन

चंपावत एस एस बी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन जिला अध्यक्ष ललित बगौली आगामी 18 दिसंबर से होने जा रहे आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने अपने सहयोगी गुरिल्ला अमर राम के साथ देहरादून को रवाना हो गए हैं गुरिल्ला संगठन प्रदेश प्रचारक एवं जिला अध्यक्ष ललित बगौली ने कहा की एस एस बी प्रशिक्षित गुरिल्ला अपनी नौकरियां पेंशन की मांगो के लिए पिछले18 सालों से संघर्ष कर रहा हैं। लेकिन सरकार कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि मणिपुर सरकार ने एस एस बी गुरिल्लों को नौकरी व पेंशन दे दी है और उत्तराखंड में कांग्रेस व भाजपा सरकार ने गुरिल्लो को गुमराह किया और कई बार उत्तराखंड के गुरिल्ला देहरादून में धरना प्रदर्शन कर चुके हैं बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है सिर्फ झूठे आश्वासन देकर उन्हें गुमराह किया जा रहा है जबकि हाई कोर्ट भी उनके पक्ष में फैसला दे चुकी है गुरिल्ला संगठन जिला अध्यक्ष ललित बगौली ने कहा 2 सितंबर 2024 को जब प्रदेश के गुरिल्लो ने सीएम आवास कुच किया था। तो गृह सचिव रिद्धिमा अग्रवाल ने गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया। और गृह सचिव ने 48 घंटे का समय दिया था। कि जहां-जहां गुरिल्ला की फाइल रुकी है। 48 घंटे में उसमें कार्रवाई की जाएगी। लेकिन डेढ़ माह बीतने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिला अध्यक्ष ललित बगौली ने बताया आज 11 नवंबर को उत्तराखंड के पदाधिकारियो की देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक आपातकालीन बैठक होने जा रही है उन्होंने कहा बैठक में सरकार को 15 दिसंबर तक का समय दिया जाएगा अगर इस बार मांगे नहीं मानी गई तो 17 दिसंबर को उत्तराखंड के हजारों गुरिल्ला देहरादून कूच करेंगे और 18 दिसंबर से अनिश्चितकाल हड़ताल व सी0एम आवास कूच करेंगे बगोली ने कहा इस बार गुरिल्ला सरकार के किसी भी झांसे में नहीं आएंगे अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो प्रदेश के हजारों गुरिल्ला अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाएंगे उन्होंने कहा इस बार गुरिल्ला अंतिम व निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे चाहे उन लोगों की जान ही क्यों ना चली जाए।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!